A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप में हार के बाद पाकिस्तान टीम के कोच मिकी मिकी ऑर्थर को लेकर अब्दुल कादिर ने कही ये बड़ी बात

विश्व कप में हार के बाद पाकिस्तान टीम के कोच मिकी मिकी ऑर्थर को लेकर अब्दुल कादिर ने कही ये बड़ी बात

अकरम पीसीबी के क्रिकेट समिति के सदस्यों में एक हैं जो राष्ट्रीय टीम के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और भविष्य के लिये सिफारिशें तैयार करेगी।

Abdul Qadir- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Abdul Qadir, Coach Pakistan 

कराची। महान स्पिनर अब्दुल कादिर नहीं चाहते कि दक्षिण अफ्रीका के मिकी ऑर्थर पाकिस्तान के मुख्य कोच पद पर जारी रहें और उनका कहना है कि राष्ट्रीय टीम को आगे ले जाने के लिये अन्य को भी मौका दिया जाना चाहिए। कादिर ने कहा कि वह पूर्व कप्तान वसीम अकरम के उस विचार से इत्तेफाक नहीं रखते कि ऑर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा नया अनुबंध दिया जाना चाहिए। 

कादिर ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि वसीम अकरम ने बोर्ड (पीसीबी) को कहा कि उन्हें ऑर्थर को एक और मौका देना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि यह अन्य के साथ अन्याय होगा। अन्य को भी राष्ट्रीय टीम को आगे ले जाने का मौका दिया जाना चाहिए। ’’ 

अकरम पीसीबी के क्रिकेट समिति के सदस्यों में एक हैं जो दो अगस्त को बैठक में राष्ट्रीय टीम के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और भविष्य के लिये सिफारिशें तैयार करेगी। 

कादिर ने कहा, ‘‘मेरी राय में मिकी ऑर्थर ने पाकिस्तान टीम में कुछ भी योगदान नहीं दिया है। बल्कि उन्होंने सोहेल खान, कामरान अकमल, उमर अकमल, अहमद शहजाद, इमरान खान सहित कुछ खिलाड़ियों के प्रति पक्षपात करके नुकसान पहुंचाया है जो अपने अनुभव से पाकिस्तान के लिए काफी कुछ कर सकते थे।’’

बता दें कि बीते आईसीसी विश्व कप 2019 में अंतिम चार मैच जीतने के बावजूद पाकिस्तान की टीम खराब रन रेट के कारण लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। जिसके बाद से पाकिस्तान टीम के भविष्य को लेकर बोर्ड कई बड़ें कदम उठा सकता है।

Latest Cricket News