ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के साथ ही पाकिस्तान का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम दुबई से रवाना हो गई है। हालांकि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान जाने के बजाय किसी और देश जा रही है। ये देश हैं बांग्लादेश जिसके लिए पाकिस्तान टीम रवाना हो चुकी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम के बांग्लादेश रवाना होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। इस ट्वीट के साथ PCB ने कुछ फोटोज भी शेयर की जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दुबई से रवाना होते हुए देखा जा सकता है।
दरअसल, पाकिस्तान टीम का 19 नवंबर से बांग्लादेश दौरे का आगाज हो रहा है। इस दौरे पर पाकिस्तान टीम मेजबान बांग्लादेश के साथ 3 T20I और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला T20I मैच 19 नवंबर, दूसरा मैच 20 नवंबर और तीसरा T20I मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। ये तीनों मुकाबले ढाका में खेले जाएंगे। इसके बाद 26 नवंबर से चटग्राम में टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम को T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा था और उसने सुपर 12 राउंड में अपने सभी 5 मैचों में जीत हासिल की थी। वहीं, बांग्लादेश सुपर 12 राउंड में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी थी।
Latest Cricket News