A
Hindi News खेल क्रिकेट रमीज का मानना, इस तरह खेलने पर इंग्लैंड को उसी के घर में हरा सकती है पाकिस्तान टीम

रमीज का मानना, इस तरह खेलने पर इंग्लैंड को उसी के घर में हरा सकती है पाकिस्तान टीम

पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि साउथैम्प्टन में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की मेजबान टीम पर जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान का इंग्लैंड में अपनी जीत की संभावना पर विश्वास बढ़ा होगा।

<p>रमीज का मानना, इस तरह...- India TV Hindi Image Source : GETTY रमीज का मानना, इस तरह खेलने पर इंग्लैंड को उसी के घर में हरा सकती है पाकिस्तान टीम

पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि साउथैम्प्टन में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की मेजबान टीम पर जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान का इंग्लैंड में अपनी जीत की संभावना पर विश्वास बढ़ा होगा।

जेसन होल्डर की टीम ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। राजा को लगता है कि इंग्लैंड की टीम में बल्लेबाजी विभाग की कमी है और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान दबाव में रखा जा सकता है।

रमीज़ ने अपने यूट्यूब चैनल 'रैमीज़ स्पीक्स' पर एक प्रशंसक से बातचीत के दौरान कहा, "वेस्टइंडीज का प्रदर्शन (पहले टेस्ट में) देखने के बाद पाकिस्तान आत्मविश्वास से भरा होगा। उन्हें लग रहा होगा कि इंग्लैंड की टीम हार सकती है। उनकी बल्लेबाजी मजबूत नहीं दिख रही है, हालांकि जो रूट की वापसी निश्चित रूप से उनकी मदद करेगी।"

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि इंग्लैंड की यह बल्लेबाजी लाइन-अप गलतियां करने में सक्षम है। बेन स्टोक्स के रूप में उनके पास एक विश्व स्तरीय ऑलराउंडर है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों को दबाव में रखा जा सकता है।"

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड सीरीज के पूरा होने के बाद पाकिस्तान को तीन टेस्ट और 3 T20I सीरीज में मेजबान इंग्लैंड का सामना करना है। ये सभी मैच कोरोनोवायरस महामारी के कारण एहतियात के तौर पर बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे। राजा को लगता है कि इंग्लिश दर्शकों की अनुपस्थिति पाकिस्तान के लिए फायदेमंद होगी।

राजा ने कहा, "उन्हें घरेलू दर्शकों का फायदा नहीं होगा। अहम पलों के दौरान घरेलू टीम के लिए समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान अब जानता है कि अगर वे इंग्लैंड में समझदारी से खेलते हैं तो वे उन्हें हरा सकते हैं।"

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा जबकि अंतिम दो टेस्ट क्रमशः साउथैम्पटन में 13 अगस्त और 21 अगस्त से खेले जाने हैं। इसके बाद तीनों T20I मैच क्रमशः 28 अगस्त, 30 अगस्त और 1 सितंबर को मैनचेस्टर में खेले जाएंगे।

Latest Cricket News