कराची| पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी20 टूर्नामेंट शनिवार से जब यहां शुरू होगा तो कोरोना वायरस महामारी के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियमों में पहली बार दर्शकों की वापसी होगी। सरकार ने पीएसएल के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को स्टेडियमों की कुल क्षमता के 20 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दे दी है।
दर्शकों के लिये सामाजिक दूरी बनाये रखना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इस फैसले का मतलब है कि कराची के नेशनल स्टेडियम में 7500 और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5500 दर्शक मैच देख पाएंगे।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने कहा, ‘‘दर्शकों के बिना कोई मजा नहीं है। यह बहुत अच्छी खबर है कि हम लंबे समय बाद अपने दर्शकों के सामने खेलेंगे। ’’
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : शाहरुख़ खान समेत प्रीती जिंटा की पंजाब ने खरीदे 9 खिलाड़ी, यहाँ देखें उनकी पूरी टीम
महामारी के दौरान पीसीबी ने जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं का आयोजन किया लेकिन ये मैच खाली स्टेडियमों में खेले गये थे। इसके अलावा वह 200 से अधिक घरेलू मैचों का जैव सुरक्षित वातावरण में आयोजन कर रहा है।
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2021 : केकेआर के लिए सबसे अच्छी रही इस खिलाड़ी की खरीद, देखें नीलामी में खरीदे खिलाड़ियों की लिस्ट
Latest Cricket News