कराची। निलंबित पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब उनका निलंबन खत्म हो जायेगा तो वह टीम की कप्तानी कर पायेंगे। सरफराज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ डरबन में 22 जनवरी को दूसरे वनडे के दौरान नस्लीय टिप्पणी करने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चार मैचों का निलंबन लगाया था।
सरफराज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ही कप्तानी के बारे में फैसला करेगा। लेकिन मैं इसकी उम्मीद लगाये हूं और अपनी गलतियों से सीख लेने को तैयार हूं।’’
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कप्तान सरफराज अहमद पर लगे चार मैचों के प्रतिबंध की आलोचना की थी। उन्होंने आलोचना करते हुए इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नौकरशाही प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया था।
Latest Cricket News