A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने टेस्ट से लिया लंबे समय के लिए ब्रेक

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने टेस्ट से लिया लंबे समय के लिए ब्रेक

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने घोषणा की कि वह खेल के लंबे प्रारूप से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं और फिलहाल सिर्फ वनडे और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाएंगे।

<p>पाकिस्तान के तेज...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने टेस्ट से लिया लंबे समय के लिए ब्रेक

पाकिस्तान के बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने गुरुवार को घोषणा की कि वह खेल के लंबे प्रारूप से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं और फिलहाल सिर्फ एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाएंगे।

वहाब ने कहा कि वह शनिवार से आमूलचूल बदलाव के साथ शुरू हो रही कायदे आजम ट्रॉफी प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। वहाब ने कहा, ‘‘लाल गेंद के क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन की समीक्षा के बाद और आगामी सीमित ओवरों के क्रिकेट को देखते हुए मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान मैं 50 ओवर और 20 ओवर के क्रिकेट पर ध्यान लगाऊंगा और खेल के लंबे प्रारूप के लिए अपनी फिटनेस का आकलन करता रहूंगा। जब मुझे लगेगा कि मैं वापसी कर सकता हूं और साथ ही लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं तो मैं खुद को उपलब्ध रखूंगा।’’

Latest Cricket News