कराची। पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सहित देश विदेश की अधिकतम चार टी20 लीग में ही भाग ले सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करने की नयी नीति घोषित की है।
इस नयी नीति के अनुसार एनओसी का आग्रह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन विभाग और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच-टीम प्रबंधन के जरिये किया जाएगा। इस फैसले के बाद केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा तीन विदेशी लीगों के लिये ही आवेदन करने की अनुमति मिलेगी। पीसीबी ने इसके साथ ही एनओसी जारी करने या नामंजूर करने में अंतिम फैसला बोर्ड के मुख्य कार्यकारी का होगा।
Latest Cricket News