A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद स्पिनरों को सिखा रहे गेंद चमकाने का यह नया तरीका

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद स्पिनरों को सिखा रहे गेंद चमकाने का यह नया तरीका

मेहमान टीम इस समय 14 दिन के अपने आइसोलेशन अवधि में है। आइसोलेशन अवधि पूरा करने के बाद उन्हें अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी। टीम 13 जुलाई को डर्बीशायर जाएगी।

Pakistan, Mushtaq Ahmed, spinners, cricket - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Mushtaq Ahmed

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर और टीम के मौजूदा स्पिन गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद ने शुक्रवार को कहा कि खिलाड़ियों ने कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा लगाए गए नए नियमों का अच्छी तरह से जवाब दिया है। पाकिस्तान की टीम अगस्त-सितंबर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलने के लिए इस समय इंग्लैंड में है।

मेहमान टीम इस समय 14 दिन के अपने आइसोलेशन अवधि में है। आइसोलेशन अवधि पूरा करने के बाद उन्हें अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी। टीम 13 जुलाई को डर्बीशायर जाएगी।

मुश्ताक ने पीसीबी डॉट कॉम डॉट पीके से कहा, " कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद खिलाड़ी अब तक असाधारण रहे हैं। हम उन्हें प्रोटोकॉल से रूबरू कराने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने शानदार तरीके से इसका जवाब दिया है। नए नियमों के साथ भी खिलाड़ी गेंद को चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "ऐतिहासिक रूप से, स्पिनरों ने गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग किया है अब उन्हें संशोधित आईसीसी नियमों में नए तरीके सिखाए जा रहे हैं। मुझे वास्तव में खुशी है कि खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ टीम के लक्ष्यों और उद्देश्यों पर एक साथ काम कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि खिलाड़ी पूरी तरह से जागरूक होंगे और नई चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे।"

Latest Cricket News