चौंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद अब पाकिस्तान की नज़र 2019 WC पर, चुपचाप तैयार कर रहा है 20 खिलाड़ी
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में होना है और इस प्रतिष्ठित ख़िताब को जीतने के लिए टीमों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में होना है और इस प्रतिष्ठित ख़िताब को जीतने के लिए टीमों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं. पिछले साल 20 ओवर्स की चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतने वाली पाकिस्तान की अब नज़र 2019 विश्व कप पर है. पाकिस्तानी टीम के मुख्य चयनकर्ता इंज़माम उल हक़ के अनुसार उनकी नज़र में 20 ऐसे खिलाड़ी हैं जो 50 ओवर्स के विश्व कप में खेल सकते हैं. इंजमाम ने इन खिलाड़ियों के नाम बताने से मना कर दिया.
बताया जाता है कि पाकिस्तान सुपर लीग में प्रभावित करने वाले युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है. इंजमाम का मानना है कि विश्व कप में फिलहाल एक साल का वक्त है, लेकिन प्लेयर्स को अभी से ही उसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने शारजाह में कहा, ‘हमारी नजर में 20 खिलाड़ी हैं लेकिन मैं आपको इस वक्त यह नहीं बता सकता कि टीम को अंतिम रूप कब दिया जाएगा और कब उसकी घोषणा होगी. यह वर्ल्ड कप के कुछ महीने पहले होगा.’
इंज़माम ने पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान सरफ़राज़ अहमद पर पूरा भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि सरफ़राज़ 2019 के वर्ल्ड कप में टीम की अगुआई करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं. इंज़माम ने कहा, ‘कप्तान सामने से टीम का नेतृत्व करते हैं. हमें पहले से ही इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि 2019 के वर्ल्ड कप में टीम की अगुआई कौन करेगा. सरफ़राज़ ने पिछले साल कमाल की कप्तानी की थी. ऐसे में निस्संदेह वही विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगे.’
सरफराज अहमद फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के कप्तान हैं. उन्होंने नेतृत्व कौशल के साथ ही विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से केविन पीटर्सन जैसे दिग्गज खिलाड़ी को प्रभावित किया है. पीटर्सन ने कहा था, ‘पाकिस्तान भाग्यशाली है कि उसे सरफ़राज़ जैसा कप्तान मिला है. सरफ़राज़ बेहद चपल हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वर्ल्ड कप में सरफ़राज़ ही टीम की कप्तानी करें.
दरअसल, पाकिस्तान ने जनवरी में न्यूज़ीलैंड के साथ पांच वनडे मैचों की सिरीज़ खेली थी. पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका था. इसको लेकर सरफराज अहमद को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. मार्च में अंत में वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आ रही है. दोनों टीमें लाहौर में तीन T-20 मैच खेलेंगी.