A
Hindi News खेल क्रिकेट 27 बरस की उम्र में टेस्ट से संन्यास लेने पर मोहम्मद आमिर की आलोचना

27 बरस की उम्र में टेस्ट से संन्यास लेने पर मोहम्मद आमिर की आलोचना

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने 27 बरस की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की आलोचना की है।

27 बरस की उम्र में टेस्ट से संन्यास लेने पर मोहम्मद आमिर की आलोचना - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES 27 बरस की उम्र में टेस्ट से संन्यास लेने पर मोहम्मद आमिर की आलोचना 

कराची। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने 27 बरस की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की आलोचना की है। पूर्व कप्तान अकरम ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे लिये मोहम्मद आमिर का यह फैसला हैरानी भरा है क्योंकि इस उम्र में ही आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में ही आपके हुनर की असली परीक्षा होती है। पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया में दो टेस्ट और इंग्लैंड में तीन टेस्ट में आमिर की जरूरत होगी।’’ 

आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘आमिर के पास यह पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने का समय था। यदि मैं 27 साल का होता तो टेस्ट क्रिकेट खेलता। यह किसी क्रिकेटर की असली परीक्षा है। आमिर को पाकिस्तान के लिये टेस्ट जीतने चाहिये क्योंकि पाकिस्तान अभी इस प्रारूप में जूझ रहा है।’’ 

पूर्व कप्तान वकार युनूस ने कहा, ‘‘सफेद गेंद के क्रिकेट के लिये शुभकामनायें।’’

Latest Cricket News