A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान ने दिया दक्षिण अफ्रीका को अपने घर तीन टी20 मैच खेलने का न्यौता

पाकिस्तान ने दिया दक्षिण अफ्रीका को अपने घर तीन टी20 मैच खेलने का न्यौता

पाकिस्तान ने अगले साल तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका को देश का दौरा करने के लिये आमंत्रित किया है। 

Pakistan, South Africa, Pakistan vs South Africa, Pakistan Cricket, PCB- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Pakistan invites South Africa to play three T20 matches at their home

कराची। पाकिस्तान ने अगले साल तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका को देश का दौरा करने के लिये आमंत्रित किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को अगले साल भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिये औपचारिक निमंत्रण भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा,‘‘हमने उन्हें पाकिस्तान का दौरा करने और तीन टी20 मैच खेलने के लिये आमंत्रित किया है और उनका रवैया अच्छा है।’’ अगर दक्षिण अफ्रीका दौरा करने के लिये तैयार हो जाता है तो इसका आयोजन पाकिस्तान सुपर लीग के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में हो सकता है।

इससे पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा किया था जहां उन्हें मेहमानों से तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने की बेजोड़ कोशिश कर रहा है। अगर साउथ अफ्रीका पाकिस्तान दौरे के लिए हां कर देती है तो यह उनके लिए बड़ी जीत होगी।

Latest Cricket News