A
Hindi News खेल क्रिकेट धोनी के रिटायरमेंट पर क्या बोले शाहिद अफरीदी समेत पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर

धोनी के रिटायरमेंट पर क्या बोले शाहिद अफरीदी समेत पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर

हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूरा क्रिकेट जगत उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई दे रहा है 

<p>धोनी के रिटायरमेंट...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES धोनी के रिटायरमेंट पर क्या बोले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर 

हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूरा क्रिकेट जगत उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई दे रहा है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर भी शामिल हैं। 

पाकिस्तान के क्रिकेट समुदाय ने एक स्वर में महेंद्र सिंह धोनी को भारत के सबसे महान कप्तानों में से एक बताया है। 15 अगस्त की शाम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले धोनी ने बतौर कप्तान आईसीसी विश्व कप, T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इंजमाम-उल-हक, बासित अली, मुदस्सर नज़र और राशिद लतीफ जैसे कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने धोनी को रिटायरमेंट के ऐलान के बाद उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी और धोनी को महान कप्तान और खिलाड़ी करार दिया।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम ने कहा, "धोनी भारत ने सबसे महान क्रिकेट कप्तान में से एक है। एक सच्चे मैच विजेता, जिसके खिलाफ मुझे खेलने में बहुत मजा आया।"

राशिद लतीफ का मानना है कि धोनी की विरासत को भारतीय क्रिकेट में हमेशा याद रखा जाएगा, लेकिन साथ ही उनके संन्यास का मतलब विराट कोहली अब अपनी विरासत बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ""शानदार खिलाड़ी और कप्तान। खेल को इतनी सटीकता से पढ़ने और हर स्थिति के अनुसार अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करने की उनमें गजब की काबिलियत थी। वह शानदार मैच फिनिशर थे।"

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुदस्सर नज़र ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि धोनी उन महान फिनिशरों में से एक थे जिन्हें इस खेल ने तैयार किया है। मुदस्सर नज़र ने कहा, "मैंने पहली बार उसे देखा था जब मैं केन्या में कोचिंग कर रहा था। नैरोबी में एक त्रिकोणीय टूर्नामेंट था और धोनी ने बैक टू बैक शतक बनाए। लेकिन तब भी मुझे नहीं पता था कि वह भारतीय और विश्व क्रिकेट पर इतना बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे।"

मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि कप्तान और विकेटकीपर के रूप में धोनी की रन बनाने की क्षमता आश्चर्यजनक थी। यूसुफ ने कहा, "धोनी ने कई अलग-अलग पॉजिशन पर बल्लेबाजी की और हमेशा जीत हासिल की। मुझे 2011 विश्व कप फाइनल में उनकी पारी याद है। यह मास्टर स्ट्रोक था जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में खुद को आगे बढ़ाया और विजयी छक्का लगाया।"

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और धाकड़ खिलाड़ी रहे अफरीदी ने धोनी को लेकर अपने 'ट्वीट में लिखा, "खेल के सच्चे दिग्गज और सबसे महान कप्तानों में से एक।"

Latest Cricket News