A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना महामारी के बीच खिलाड़ियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

कोरोना महामारी के बीच खिलाड़ियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स कोरोनावायरस महामारी के बीच मौजूदा खिलाड़ियों की एकाग्रता बनाए रखने में उनकी मदद करने के लिए उनसे ऑनलाइन चैट करेंगे।

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY Pakistan Cricket Team

लाहौर| पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स कोरोनावायरस महामारी के बीच मौजूदा खिलाड़ियों की एकाग्रता बनाए रखने में उनकी मदद करने के लिए उनसे ऑनलाइन चैट करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित इस सेशन का मकसद खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखना है।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, "सेशन का आयोजन पाकिस्तान की राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम प्रबंधन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संचालन विभाग की मदद से किया जा रहा है। इसका मकसद मौजूदा खिलाड़ी दिग्गजों के अनुभवों से बहुत कुछ सीख सकते हैं।"

दिग्गज खिलाड़ियों में जावेद मियांदाद, वसीम अकरम, मोहम्मद यूसुफ, मोइन खान, मुश्ताक अहमद, राशिद लतीफ, शोएब अखतर और यूनिस खान जैसे दिग्गज शामिल हैं, जो आनलाइन सेशन के दौरान मौजूदा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें : इस पूर्व तेज गेंदबाज ने किया खुलासा, धोनी के कप्तान बनने के बाद शुरू हो गया था मेरा बुरा दौर !

टीम के मुख्य और चयनकर्ता प्रमख मिस्बाह उल हक ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि ये दिग्गज क्रिकेटर युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करने पर सहमत हुए हैं। इनके पास युवा खिलाड़ियों के साथ बांटने के लिए काफी अच्छी कहानियां और अनुभव है।"

Latest Cricket News