A
Hindi News खेल क्रिकेट एशिया कप की मेजबानी छोड़ सकता है पाकिस्तान, जानिए क्या है कारण

एशिया कप की मेजबानी छोड़ सकता है पाकिस्तान, जानिए क्या है कारण

मनी ने कहा कि एशिया कप के स्थल पर फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में सभी शेयरधारकों की राय के हिसाब से किया जायेगा। 

Ehsan Mani- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ehsan Mani

कराची| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख ने बुधवार को संकेत दिया कि शायद देश इस साल एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिये अपने मेजबानी अधिकार छोड़ सकता है। नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग ट्राफी लांच के मौके पर बात करते हुए मनी ने कहा कि एशिया कप के स्थल पर फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में सभी शेयरधारकों की राय के हिसाब से किया जायेगा। 

मनी ने कहा, ‘‘हमें सुनिश्चित करना होगा कि एसोसिएट सदस्यों की कमाई प्रभावित नहीं हो। यह पूर्ण सदस्यों के बारे में नहीं है बल्कि एसोसिएट सदस्यों के बारे में है। ’’ 

एसीसी को मार्च के पहले हफ्ते में मिलना है और मनी ने कहा कि इसमें एशिया कप के स्थलों और अन्य जानकारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा। भारत ने टूर्नामेंट के लिये पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और तटस्थ स्थल पर मैच खेलने की बात कही थी।

Latest Cricket News