A
Hindi News खेल क्रिकेट अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों की रक्षा के लिए आगे आया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों की रक्षा के लिए आगे आया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा का वादा किया है।

Ehsan Mani- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ehsan Mani

कराची|| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा का वादा किया है लेकिन संकेत दिया कि ताजा प्रसारण अधिकार बेचते समय उसे कम कीमत पर समझौता करना पड़ सकता है।

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने एक पॉडकास्ट में स्वीकार किया कि द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखलाओं के प्रसारण अधिकार बेचते और पेप्सीको के साथ प्रायोजन करार के नवीनीकरण के समय उसे अपनी अपेक्षायें कम रखनी होगी।

उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट में सबसे अहम क्रिकेटर हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, केंद्रीय अनुबंधित और घरेलू खिलाड़ियों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम यथासंभव उनके हितों की रक्षा करेंगे।’’

उन्होंने बोर्ड के कर्मचारियों से भी वादा किया कि छंटनी नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा ,‘‘ हम स्टाफ में कटौती नहीं करेंगे लेकिन आंतरिक ढांचा नये सिरे से तैयार करना होगा । पूर्व खिलाड़ियों और अधिकारियों को पेंशन दी जाती रहेगी।’’ 

Latest Cricket News