A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बारे में शाहिद अफरीदी ने की यह बड़ी भविष्यवाणी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बारे में शाहिद अफरीदी ने की यह बड़ी भविष्यवाणी

पाकिस्तान द्वारा अपना पहला चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने सोमवार को अपने देश को 2019 में होने वाले विश्व कप में खिताब के मजबूत दावेदारों में से एक बताया है।

Shahid Afridi | Getty Images- India TV Hindi Shahid Afridi | Getty Images

लंदन: पाकिस्तान द्वारा अपना पहला चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने सोमवार को अपने देश को 2019 में होने वाले विश्व कप में खिताब के मजबूत दावेदारों में से एक बताया है। पाकिस्तान ने रविवार को भारत को 180 रनों से शिकस्त देते हुए पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। अफरीदी ने इस जीत के बाद कहा है कि पाकिस्तान में क्रिकेट वापस पटरी पर लौट आया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में अफरीदी ने लिखा है, ‘जिन टीमों ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में हल्के में लिया था, वे दोबारा यह गलती नहीं करेंगी। इस जीत के बाद पाकिस्तान ने 2019 की राह पकड़ ली है और वह इस विश्व कप में जीत की दावेदार के तौर पर जाएगी।’ उन्होंने लिखा है, ‘चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 पाकिस्तानी प्रशंसकों को लंबे समय तक याद रहेगा। प्रशंसक खासकर युवा जिन्होंने अपनी टीम को भारत को हराते हुए देखा है, वह अपनी टीम के इस प्रदर्शन को आने वाले वर्षो तक याद रखेंगे।’

अफरीदी लिखते हैं, ‘1992 विश्व कप जीत ने हमें नए मैच विजेता दिए और यह जीत उसके करीब है। मैं आश्वस्त हूं कि पाकिस्तान की क्रिकेट अब अपने पुराने रास्ते पर वापस लौटेगी। हम इस टीम को नई ऊंचाइयां छूते हुए देखेंगे। खासकर अगर यह टीम इसी जुनून और प्रतिबद्धता के साथ खेली तो।’ इस जीत के बाद मनाए गए जश्न पर अफरीदी ने कहा कि उन्हें 2009 में जीते टी-20 विश्व कप की याद आ गई। उन्होंने लिखा, ‘जश्न के इस माहौल ने मुझे 2009 में जीते टी-20 विश्व कप की याद दिला दी। जहां मैंने सेमीफाइनल और फाइनल में मैच विजेता पारी खेली थी।’

अफरीदी ने कहा कि सरफराज की कप्तानी वाली टीम आने वाले दिनों में विश्व की शीर्ष टीम बनेगी अगर वह इस तरह के प्रदर्शन को जारी रखते हैं। अफरीदी ने लिखा, ‘पाकिस्तान में 2019 वर्ल्ड कप तक दुनिया की तीन टॉप टीमों में शामिल होने की काबिलियत है। इस टीम में युवा प्रतिभा है और सरफराज की कप्तानी में टीम जुनून के साथ खेल रही है।’

Latest Cricket News