A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तानी टीम ने पांचवां कोरोना टेस्ट किया पास, मंगलवार को होंगे क्वारंटीन से बाहर

पाकिस्तानी टीम ने पांचवां कोरोना टेस्ट किया पास, मंगलवार को होंगे क्वारंटीन से बाहर

पाकिस्तानी टीम के आठ सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे अभ्यास की अनुमति नहीं दी गई थी। 

Christchurch, coronavirus, COVID-19, Misbah-ul-Haq, New Zealand Cricket Team, Pakistan Cricket Board- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Pakistan cricket team 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोरोना वायरस जांच के पांचवें दौर में नेगेटिव आई है और अब मंगलवार को क्वारंटीन से बाहर निकल जायेगी बशर्ते खेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल जाये। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

पाकिस्तानी टीम के आठ सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे अभ्यास की अनुमति नहीं दी गई थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम का पांचवां और आखिरी कोरोना टेस्ट 12वें दिन हुआ जिसमें सभी नेगेटिव पाये गए हैं ।’’ 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज में भारत को मिली जीत के बाद जाफर ने माइकल वॉन को वसेपुर स्टाइल में दिया जवाब

इसमें कहा गया ,‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिलने पर टीम कल क्वारंटीन से निकलकर क्वींसटाउन जायेगी जहां टी20 और टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास करेगी ।’’ 

पाकिस्तान को 18 दिसंबर से आकलैंड में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम के जो सदस्य छठे दिन पॉजिटिव पाये गए थे , वे नेगेटिव रिपोर्ट आने तक पृथकवास में ही रहेंगे ।’’ 

Latest Cricket News