कप्तान बाबर आजम की 82 रनों की पारी के बलबूते पाकिस्तान ने शनिवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम के लिए वेस्ले माधेवेरे ने 48 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा ब्रेंडन टेलर के 20, सीन विलियम्स के 25, एल्टन चिगमबुरा के 21 रनों के दम पर जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।
पाकिस्तान ने आजम की पारी के कारण इस स्कोर को 18.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। आजम ने अपनी पारी में 55 गेंदें ही खेलीं और नौ चौकों के अलावा एक छक्का मारा। उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 36 रन बनाए।
हफीज 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। खुशदिल शाह (नाबाद 5) ने टीम को जीत दिलाई।
Latest Cricket News