हरारे: पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 36 साल के मलिक ने अपने 99वें टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में 37 रन की नाबाद पारी के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया। मलिक ने इस मैच में 24 गेंद पर दो चौक और एक छक्का लगाया।
मलिक के अब टी-20 मैच में 31.65 के औसत के 2026 रन हो गए हैं और इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 75 मैचों में 34.40 के औसत से 2271 रनों के साथ टॉप पर हैं। गुप्टिल के टीम साथी और पूर्व सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम 71 मैचों में 35.66 के औसत से 2140 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रनों बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कोहली ने अब तक 59 मैचों में 48.58 की औसत से 1992 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 81 मैचों में 31.43 के औसत से 1949 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
Latest Cricket News