23 जनवरी को आईपीएल के 12वें संस्करण की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेलकर होगी। आईपीएल की गिनती विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग में की जाती है, लेकिन इस बार इस लीग का प्रसारण पाकिस्तान में नहीं होगा।
दरअसल, पुलवामा में हुए हमले के बाद भारतीय कंपनियों ने पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सूपर लीग का प्रसारण भारत में बैन कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने इसका बदला लेने के लिए इस बार आईपीएल का प्रसारण पाकिस्तान में बैन करने का फैसला किया है।
यह फैसला पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद अहमद ने लिया। फवाद अहमद ने पाकिस्तान के इस न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा 'पीएसएल के दौरान, जिस तरह भारतीय कंपनियों और भारत सरकार ने पाक क्रिकेट के साथ व्यवहार किया, उसके बाद हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि पाकिस्तान में आईपीएल का प्रसारण किया जाए।'
इसके आगे उन्होंने कहा 'हमने कोशिश की थी कि राजनीति और क्रिकेट को अलग रखा जाए, लेकिन इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर्मी कैप पहन कर मैच खेला। इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे लगता है कि यदि आईपीएल पाकिस्तान में प्रसारित नहीं होगा तो यह आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा नुक्सान होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हम सुपर पावर है।''
Latest Cricket News