A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बने मुश्ताक अहमद

पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बने मुश्ताक अहमद

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को एक साल के लिये स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है।

PCB- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बने मुश्ताक अहमद

कराची। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को एक साल के लिये स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। मुश्ताक का पहला काम अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह के साथ लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करके उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट के लिये तैयार करना है।

पीसीबी ने पुष्टि की है कि यासिर को राष्ट्रीय टीम से आराम देकर लाहौर में नये स्पिन सलाहकार से मिलने को कहा गया है। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट ले चुके यासिर पिछले कुछ समय से खराब फार्म में है। मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर-16, अंडर-19 और अन्य घरेलू गेंदबाजों के साथ साल में 120 दिन काम करेंगे।

मुश्ताक, जिन्होंने स्पिन सलाहकार के रूप में वेस्ट इंडीज टीम के साथ काम किया है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक गेंदबाजी कोच भी थे, यासिर की मदद करेंगे जो हाल के मैचों में बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं। पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट (185 विकेट) और 144 वनडे (61 विकेट) खेल चुके मुश्ताक देश में नई स्पिन प्रतिभा की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 

Latest Cricket News