पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में इंग्लैंड के साथ अक्तूबर में होने वाली सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी जिसमें मिडिल ऑर्डल बैट्समैन फवाद आलम ने छह साल बाद वापसी की है।
पाकिस्तान इंग्लैंड से खेलने के पहले जिंबाब्वे का दौरा करेगी जहा वह दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी।
टीम में शोएब मक़सूद को भी शामिल किया गया है। इसी तरह तेज़ गेंदबाज़ को भी घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में जगह दी गई है।
टीम (बनाम इंग्लैंड)
मिस्बाह-उल-हक़ (कप्तान) ,अहमद शहज़ाद, शान मसूद, अज़हर अली, मोहम्द हफ़ीज़, फवाद आलम, असद शफ़ीक़, यूनुस ख़ान, सरफ़राज़ अहमद, यासिर शाह, ज़ुल्फ़िक़ार बाबर, वहाब रियाज़, इमरान ख़ान, राहत अली, जुनैद ख़ान।
ज़िंबाब्वे दौरा
T20 टीम
शाहिद आफ़रीदी (कप्तान), मोहम्मद हफ़ीज़, अहमद शहज़ाद, मुक़्तार अहमद, उमर अकमल, शोएब मक़सूद, शोएब मलिक, आमिर यामिन, मेोहम्मद इरफ़ान, बिलाल आसिफ़, वहाब रियाज़, इमाद वसीम, सोहैल तनवीर, मोहम्मद रिज़वान, िमरान ख़ान।
वनडे टीम
अज़हर अली (कप्तान), मोहम्मद हफ़ीज़, अहमद शहज़ाद, शोएब मक़सूद, शोएब मलिक, बाबर आज़म, सरफ़राज़ अहमद, मोहम्मद रिज़वान, इमाद वसीम, अनवर अली, वहाब रियाज़, यासिर शाह, राहत अली, मोहम्मद इरफ़ान, असद शफ़ीक़।
Latest Cricket News