A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक का हुआ भीषण कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक का हुआ भीषण कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

रिपोर्ट के मुताबित शोएब पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान वह अपनी स्पोर्ट्स को खुद ड्राइव कर रहे थे। 

Pakistan Super League,Shoaib Malik,Wahab Riaz,accident- India TV Hindi Image Source : TWITTER Shoaib Malik

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक की कार का बीते रात लाहौर में एक्सिडेंट हो गया। शोएब  की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई और आगे से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हालांकि अच्छी बात ये है कि इस एक्सीडेंट में शोएब मलिक सुरक्षित हैं।

रिपोर्ट के मुताबित शोएब पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान वह अपनी स्पोर्ट्स को खुद ड्राइव कर रहे थे। 

मलिक की कार लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर के पास रफ्तार काफी तेज हो गई थी और इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया, तभी उनकी तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जा टकराई।

इस घटना के बाद मलिक ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, ''मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं। यह सिर्फ एक दुर्घटना थी। मैं उन सबको धन्यवाद देता हूं जिन्होंने उस समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। आप सबके प्यार और दुआओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।''

वहीं पाकिस्तान के समा टिवी के रिपोर्ट के मुताबिक पीएसल ड्राफ्ट में हिस्सा लेकर घर वापस लौटते समय शोएब मलिक टीम के साथी खिलाड़ी वहाव रियाज की कार को ओवरटेक रहे थे। इस दौरान मलिक कार से संतुलन खो बैठे और यह हादसा हो गया।  

 

Latest Cricket News