दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की पहली पारी 174 पर समेटी, शादाब खान का अर्धशतक
पाकिस्तान की टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की पारी महज 174 रनों पर समेट दी। लंबे समय से आलोचकों का निशाना बन रहे इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में अपनी छाप छोड़ी और लंबे समय के बाद इस तरह की गेंदबाजी का नमूना पेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पाकिस्तान पर दबाव बना दिया। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपना पहला विकेट 0 पर इमाम उल हक के रूप में खो दिया।
इसके बाद भी पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और टीम का दूसरा विकेट 17, तीसरे 49, चौथा 62, पांचवां 78, छठा 78, सातवां 79 पर गिर गया। लगने लगा कि इंग्लैंड पाकिस्तान को 100 के अंदर ही समेट देगा। लेकिन शादाब खान ने निचले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम के स्कोर को पहले 100 और फिर 150 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान शादाब ने अपना अर्धशतक भी ठोका। शादाब आखिरी विकेट के रूप में 56 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 174 पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स ने 3-3 और सैम कुर्रन ने 1 विकेट हासिल किया। आपको बता दें कि इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर टीम इस मैच को हार जाती है तो 2 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का कब्जा हो जाएगा। पहला टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था और उस मैच को पाकिस्तान की टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिया था।