A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs ZIM सीरीज पर पड़ी प्रदूषण की मार, टी20 सीरीज लाहौर से हुई शिफ्ट

PAK vs ZIM सीरीज पर पड़ी प्रदूषण की मार, टी20 सीरीज लाहौर से हुई शिफ्ट

तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कराये जाने थे, लेकिन अब इनका आयोजन सात, आठ और 10 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में किया जायेगा।   

PAK vs ZIM series hit by pollution, T20 series shifted from Lahore- India TV Hindi Image Source : PCB PAK vs ZIM series hit by pollution, T20 series shifted from Lahore

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यहां खराब होती हवा की गुणवत्ता का हवाला देते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने के तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच लाहौर के बजाय रावलपिंडी कराने का फैसला किया है। 

तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कराये जाने थे, लेकिन अब इनका आयोजन सात, आठ और 10 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में किया जायेगा। 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : देखें कैसे युवा रियान पराग को सीएसके के स्टार खिलाड़ी इमरान ताहिर ने सिखाए लेग स्पिन के गुर

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा,‘‘हवा की गुणवत्ता में अचानक से गिरावट के बाद और नवंबर में और ज्यादा वायु प्रदूषण को देखते हुए हमने ये तीन मैच लाहौर से हटाने का फैसला किया।’’ 

इस महीने के शुरू में जिम्बाब्वे के वनडे चरण को मुल्तान के बजाय रावलपिंडी में करने का फैसला किया गया था लेकिन यह लॉजिस्टिक और परिचालन चुनौतियों के कारण हुआ था।

Latest Cricket News