जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान में साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में लोहा ले रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के रावलपिंडी मैदान में एक शानदार घटना देखने को मिली। जिस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जमकर मजे लिए।
दरअसल, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीके के बाद दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी मैदान में खेला जा रहा था। जिसके चौथे दिन पाकिस्तान टीम फील्डिंग कर रही थी। इसी दौरान पारी के अंतिम सेशन में एक ओवर के बीच में अचानक मैदान में कहीं से बिल्ली आ गई। जिसे लाइव मैच के दौरान पाकिस्तान के फील्डर यासिर शाह मैदान से भगाते नजर आए। इसका विडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया में डालते हुए काफी मजे भी लिए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस विडियो को डालते हुए अपने इन्स्टाग्राम पर लिखा, "कोरोना के चलते कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे और उचित दूरी बनाये रखे।" इतना ही नहीं बाद में इस विडियो पर फैंस ने शानदार कमेन्ट भी किए और जमकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मजे लिए हैं।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : घर में भी नहीं चला कोहली का बल्ला, एक साल से तीनों फॉर्मेट में रहा है बुरा हाल
वहीं मैच की बात करें तो मोहम्मद रिजवान (नाबाद 115) के शतक की मदद से पाकिस्तान ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक अफ्रीका के तीन विकेट 144 रन पर गिर चुके थे और उसे जीत के लिए अभी भी 226 रनों की दरकार थी।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के फैन हुए नासिर हुसैन बताया 'गेम चेंजर' खिलाड़
Latest Cricket News