A
Hindi News खेल क्रिकेट Pak vs SA : डुप्लेसिस ने माना, पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की इतनी जल्दी नहीं थी उम्मीद

Pak vs SA : डुप्लेसिस ने माना, पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की इतनी जल्दी नहीं थी उम्मीद

डुप्लेसिस ने गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डिजीटल चैनल से कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिसकी मुझे अपने करियर के दौरान उम्मीद नहीं थी। ’’

Faf Du Plesis- India TV Hindi Image Source : GETTY Faf Du Plesis

इस्लामाबाद| साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को पिछले चार साल में पाकिस्तान का दो बार दौरा करने के बावजूद इस देश में इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं थी। डुप्लेसिस ने गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डिजीटल चैनल से कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिसकी मुझे अपने करियर के दौरान उम्मीद नहीं थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता था कि यहां सीमित ओवरों की क्रिकेट हो रही है लेकिन मुझे नहीं पता था कि यहां इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी।’’ 

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘मैं इसके लिये तैयार हूं और उम्मीद है कि यह 13 साल पहले जैसी ही होगी। विकेट सपाट हैं और इसलिए हम बल्लेबाज कुछ रन बना सकते हैं।’’ 

साउथ अफ्रीका 13 साल में पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसमें यह 36 वर्षीय बल्लेबाज उसकी बल्लेबाजी का मुख्य आधार होगा। पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची में जबकि दूसरा टेस्ट चार फरवरी से रावलिपंडी में शुरू होगा। 

ये भी पढ़ें - IPL 2021 : लासिथ मलिंगा समेत इन चार तेज गेंदबाजों को मुंबई ने किया रिलीज, 19 खिलाड़ियों को किया रिटेन

डुप्लेसिस ने 2017 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब उन्होंने टी20 सीरीज के लिये विश्व एकादश की अगुवाई की थी। वह पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान सुपर लीग प्लेऑफ खेलने के लिये भी पाकिस्तान आये थे। 

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘वह (2017) पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी के लिये पहला कदम था। पाकिस्तान के लिये यह महत्वपूर्ण है कि अब उसे घरेलू परिस्थितियों में खेलने का मौका मिलेगा।’’ 

ये भी पढ़े - पुजारा ने बताया, इस कारण गाबा में शरीर पर बाउंसर गेंद खाने के अलावा नहीं था कोई चारा 

Latest Cricket News