A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs RSA 1st T20I : पाकिस्तान को टेस्ट मैचों की शानदार फॉर्म टी20 में भी जारी रखने की उम्मीद

PAK vs RSA 1st T20I : पाकिस्तान को टेस्ट मैचों की शानदार फॉर्म टी20 में भी जारी रखने की उम्मीद

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने बुधवार को लाहौर में वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘टेस्ट श्रृंखला के नतीजे का ट्वेंटी20 श्रृंखला पर प्रभाव पड़ेगा।’’ 

PAK vs RSA 1st T20I: Pakistan expected to continue in great Test form In T20I- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@THEREALPCB PAK vs RSA 1st T20I: Pakistan expected to continue in great Test form In T20I

इस्लामाबाद। पाकिस्तान गुरूवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में टेस्ट सीरीज की लय को जारी रखना चाहेगा जिसमें उसने 2-0 से जीत हासिल की थी। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने बुधवार को लाहौर में वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘टेस्ट श्रृंखला के नतीजे का टी20 श्रृंखला पर प्रभाव पड़ेगा।’’ 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 : नोवाक जोकोविच और डोमिनिक थीम पहुंचे तीसरे दौर में

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टी20 श्रृंखला के सही नतीजे की भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन आप निश्चित रूप से अच्छा नतीजा देखोगे।’’ 

पाकिस्तान ने कराची और रावलपिंडी में दो शानदार जीत दर्ज 18 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में शिकस्त दी। 

ये भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान बने श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

तेज गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट में मिली 95 रन की जीत में 10 विकेट चटकाये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सात विकेट केवल 33 रन में गंवा दिये और टीम 274 रन पर सिमट गयी। 

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छा गया क्यूट अगस्त्य, हार्दिक पंड्या ने पत्नी संग शेयर की यह खास तस्वीर

दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम के नियमित खिलाड़ी कप्तान क्विंटन डि कॉक, फाफ डु प्लेसिस, रासी वान डर डुसेन, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के बिना होगी। ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान में टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका को |स्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी करनी थी जो स्थगित हो गयी। 

दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम पाकिस्तान आने के लिये रास्ते में थी जब ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में हटने का फैसला किया और उनके लिये उसी टीम को बरकरार रखने के लिये काफी देर हो चुकी थी।

Latest Cricket News