पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। नसीम अब टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। नसीम से पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के आलोक कपाली के नाम था जिन्होंने 2003 में यह उपलब्धि 19 साल की उम्र में हासिल की थी।
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले नसीम शाह चौथे गेंदाबाज बन गए हैं। इससे पहले वसीम अकरम दो बार, अब्दुल रज्जाक एक बार और मोहम्मद समी ने एक बार पाकिस्तान के लिए हैट्रिक ली है।
इससे पहले नसीम शाह दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बने थे। अपने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 12.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये थे।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने नसीम शाह की घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन पर रोक रखा है। इस मैच में बांग्लादेश पाकिस्तान से 86 रन पीछे है।
Latest Cricket News