A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC फाइनल को लेकर टिम पेन ने की थी भविष्यवाणी और अब मांगनी पड़ी है उन्हें माफी !

WTC फाइनल को लेकर टिम पेन ने की थी भविष्यवाणी और अब मांगनी पड़ी है उन्हें माफी !

टिम पेन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर एक भविष्यवाणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था की भारत आसानी से न्यूजीलैंड को हरा देगा।

India vs New Zealand,Virat Kohli,Tim Paine,Kane Williamson,WTC final- India TV Hindi Image Source : GETTY Tim Paine

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन को अपने बड़बोलेपन की वजह से माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल टिम पेन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर एक भविष्यवाणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था की भारत आसानी से न्यूजीलैंड को हरा देगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर टिम पेन को लेकर काफी कुछ कहा जाने लगा।

सोशल मीडिया पर चल रहे बहस पर टिम पेन ने न्यूजटॉक जडबी के साथ बातचीत करते हुए कहा, ''हम सभी कभी-कभी गलत साबित होते हैं। उन्होंने कीवी टीम की जमकर तारीफ की और कहा केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने शानदार क्रिकेट खेली और जो कीवी टीम ने इंटरनेशनल स्टेज पर किया वह उसका सम्मान करते हैं।'' 

यह भी पढ़ें- शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार में हुई जबरदस्त भिड़ंत ! BCCI ने शेयर की तस्वीर

टिम पेन ने कहा, ''हम हमेशा सही नहीं हो सकते हैं। कभी कभी हमारा अनुमान गलत साबित हो जाता है।सोशल मीडिया पर मेरा कीवी फैन्स से थोड़ा बहुत सामना हुआ तो मैंने सोचा कि मैं ऑन एयर आकर कुछ विनम्रता दिखाउं।''

आपको बता दें कि WTC फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। कप्तान विराट कोहली अगुआई वाली टीम अपनी पहली पारी में महज 217 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए और 32 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

यह भी पढ़ें- WTC चैंपियन बनने के बाद वापस अपने देश लौटे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

वहीं अपनी दूसरी पारी में दूसरी में भारतीय टीम सिर्फ 170 रन ही बना सकी, जिसके कारण न्यूजीलैंड को मैच के छठे दिन सिर्फ 139 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उनसे महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।  

Latest Cricket News