सिडनी: पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने शुक्रवार को कहा कि भारत के गेंदबाजों ने पूरे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन जरूर किया, लेकिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वे शॉर्ट गेंदों का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सके। भारत को सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चार बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया की टीम अब फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे लेख में श्रीनाथ ने कहा, "भारतीय गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत प्रभावित किया, लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ वे शॉर्ट गेंदों के इस्तेमाल में गलती कर गए।"
श्रीनाथ के अनुसार, बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत के बावजूद शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाज का शतक नहीं बना पाना भी हार का अहम कारण रहा।
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ की प्रशंसा करते हुए श्रीनाथ ने कहा, "हमें उनके जैसे किसी बल्लेबाज की जरूरत है। उन्होंने टेस्ट श्रृंखला के हर मैच में शतक लगाया और अब एक और महत्वपूर्ण मैच में बड़ी पारी खेल गए। ऐसा लगता है कि उन्हें भारतीयों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में ज्यादा आनंद आता है। एरॉन फिंच ने भी उनका अच्छा साथ दिया।"
श्रीनाथ ने भारतीय टीम की हार से सहानुभूति जताते हुए कहा कि लगातार सात जीत के बाद इस प्रकार हारना निराशाजनक है, लेकिन भारतीय प्रशंसकों और टीम को हतोत्साह नहीं होना चाहिए।
Latest Cricket News