मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के इंग्लैंड टीम से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आर्चर को टीम में शामिल होने की मंजूरी दे दी है।
इससे पहले जोफ्रा आर्चर को कोरोना वायरस महामारी के बीच बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। आर्चर साउथैम्पटन से लौटते समय बीच में अपने घर पर रूके थे, जो जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन था।
आर्चर को इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जुर्माना लगाया था और साथ ही तेज गेंदबाज को एक अधिकारिक चेतावनी दी थी। वहीं, आर्चर ने अपनी इस गलती के लिए सभी से माफी मांगी थी।
यही नहीं, बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के चलते आर्चर पांच दिन के आइसोलेशन में रहना पड़ा था और इसके बाद उनका दो बार COVID-19 टेस्ट हुआ था जिसके बाद अब वह टीम से जुड़ने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद मेजबान इंग्लैंड अपने घर में पाकिस्तान टीम का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी।
Latest Cricket News