A
Hindi News खेल क्रिकेट हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिये जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिये - मार्नस लाबुशेन

हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिये जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिये - मार्नस लाबुशेन

लाबुशेन ने कहा,‘‘हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिये जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिये। हम खिलाड़ियों को नये नियमों के अनुरूप खुद को ढालना होगा।’’

Our aim is to return to the field and whatever changes have to be made for it, Marnus Labuschagne- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Our aim is to return to the field and whatever changes have to be made for it, Marnus Labuschagne

सिडनी। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के लिए रनों की झड़ी लगाने वाले मार्नस लाबुशेन ने कोविड-19 के बाद लार और पसीने के बैन पर छड़ी बहस पर अपनी राय दी है। लाबुशेन का कहना है कि खिलाड़ियों को नये नियमों को अपनाने के लिये तैयार रहना होगा।

लाबुशेन ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा,‘‘हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिये जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिये। हम खिलाड़ियों को नये नियमों के अनुरूप खुद को ढालना होगा।’’ इस बल्लेबाज हरफनमौला ने हालांकि स्वीकार किया कि यह अटपटा लगेगा क्योंकि मैदान पर गेंद पर लार लगाना आदत में शुमार हो गया है ।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिन शेन वॉर्न ने गेंद को भारी करने का सुझाव दिया है। उन्होंने ‘स्काइ स्पोटर्स’ के क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा,‘‘गेंद को एक तरफ से भारी क्यों नहीं बनाया जा सकता ताकि ये हमेशा स्विंग ले। यह एक टेप लगाई हुई टेनिस गेंद या लॉन बॉल की तरह रहेगी।’’ 

ये भी पढ़ें - T20 WC की तैयारी के मद्देनजर इंग्लैंड को उठाना होगा कम अवसरों का पूरा फायदा : मोर्गन

ऑस्ट्रेलिया की गेंद निर्माता कंपनी कूकाबूरा ने मोम का एप्लीकेटर बनाना शुरू कर दिया है जो लार और पसीने का विकल्प होगा। यह एक महीने में तैयार हो जायेगा। 

Latest Cricket News