A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स के लिए नई भूमिका में नजर आ सकते हैं अजिंक्य रहाणे

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स के लिए नई भूमिका में नजर आ सकते हैं अजिंक्य रहाणे

रहाणे पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन आईपीएल के 13वें सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे।

Ajinkya Rahane, Delhi Capitals, IPL, cricket news, latest updates, BCCI, Shikhar Dhawan, Prithvi Sha- India TV Hindi Image Source : PTI Ajinkya Rahane

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान पर उतरने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज अंजिक्य राहणे फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। रहाणे पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन आईपीएल के 13वें सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे।

ईएसपीएनरक्रिकइंफो से बात करते हुए रहाणे ने कहा, ''मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। मैं टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभा सकता हूं।''

यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों के लिए यह अब तक का सबसे मुश्किल आईपीएल साबित होगा - मदन लाल

इसके अलावा उन्होंने विश्व कप 2019 में नहीं चुने जाने को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद थी कि मैं विश्व कप की टीम में चुना जाउंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं चाहता था कि टूर्नामेंट में नंबर चार पर बैटिंग करुंगा लेकिन ये सब बातें अब काफी पीछे छूट चुका है और अब मैं इन चीजों के बारे में नहीं सोचता हूं।''

उन्होंने कहा, ''मेरा ध्यान अब बस इस बात पर है कि मैं भारतीय वनडे टीम में वापसी करूं। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि लिमिटेड ओवर में एक बार फिर से खेल सकूं।''

रहाणे ने कहा, ''मुझे इस बात का दुख है कि मुझे विश्व कप 2019 के लिए टीम में नहीं चुना गया , खास तौर से मैंने विश्व कप के लिए कड़ी मेहनत की थी खैर अब यह सभी बातें काफी पीछे रह गई हैं।''

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : केकेआर में पैट कमिंस के होने से खुश हैं कप्तान दिनेश कार्तिक, कही यह बड़ी बात

आपतो बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी आठों फ्रेंचाइजी यूएई पहुंच चुकी है। आईपीएल 2020 का आयोजन तीन जगहों दुबई, शाहजाह और अबुधाबी में किया जाना है।

इस सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है जबकि फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। दुनिया का यह लोकप्रिय टी-20 लीग 53 दिनों तक खेला जाएगा।

इससे पहले इस लीग का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया था।

Latest Cricket News