A
Hindi News खेल क्रिकेट आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर रोहित शर्मा ने लगाया था पहला दोहरा शतक, की थी सचिन सहवाग की बराबरी

आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर रोहित शर्मा ने लगाया था पहला दोहरा शतक, की थी सचिन सहवाग की बराबरी

रोहित शर्मा ने आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलुरु में 209 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : AP रोहित शर्मा ने आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलुरु में 209 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

वनडे क्रिकेट में आज भी बल्लेबाजों को दोहरा शतक लगाना बड़ी बात लगता है, कुछ खिलाड़ियों ने यह कारनामा करके दिखाया है, लेकिन भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने करियर एक-दो नहीं बल्कि तीन बार दोहरे शतक लगाए हैं और ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी है।

रोहित ने अपने वनडे करियर का सबसे पहला दोहरा शतक आज ही के दिन 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। उस मैच में रोहित ने 12 चौकों और 16 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 209 रनों की पारी खेली थी।

यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। यह सीरीज का सात्वां मैच था और दो मैच बारिश की वजह से धुलने की वजह से दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर चल रही थी। सीरीज जीतने के लिए दोनों टीमों को यह मैच जीतना जरूरी थी।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी जॉर्ज बेली कर रहे थे। बेली ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बेली का यह फैसला उनपर भारी पड़ा और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमानों को 383 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

भारत की इस पारी में रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक लगाया और इसी शतक के साथ उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की। रोहित से पहले भारत की ओर से दोहरा शतक केवल सचिन और सहवाग के नाम ही थी।

रोहित ने अपनी इस आतिशी पारी में 158 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉट्सन के एक पारी में 15 छक्के लगाने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ा। रोहित पारी के आखिरी ओवर में क्लिंट मैके का शिकार बने थे।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 326 रनों पर ही ढेर हो गई थी और भारत ने यह मैच 57 रनों से जीतकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली थी। 

Latest Cricket News