A
Hindi News खेल क्रिकेट On this Day : भारत के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी के साथ एंडरसन और रूट ने टेस्ट में रचा था इतिहास

On this Day : भारत के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी के साथ एंडरसन और रूट ने टेस्ट में रचा था इतिहास

इस दौरान रूट इंग्लैंड के लिए 154 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि एंडरसन ने 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एंडरसन ने पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट भी लिए थे जबकि दूसरी पारी में भी उन्हें एक सफलता हाथ लगी थी।

Joe Root, James Anderson, Bhuvaneshwar Kumar, Mohammed Shami, Highest 10th wicket partnership, Test - India TV Hindi Image Source : GETTY Joe Root and James Anderson

12 जुलाई 2014 को आज ही के दिन इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और जो रूट के बीच टेस्ट क्रिकेट में आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड कायम हुआ था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वें विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। एंडरसन और रूट ने यह कारनामा भारत के खिलाफ नॉटिघम टेस्ट में किया था।

भारत और इंग्लैंड के बीच यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला था। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए  457 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने एंडरसन और रूट के बीच 198 रनों की रिकॉर्ड पार्टनशिप के दमपर 496 रन बनाए थे। 

इस दौरान रूट इंग्लैंड के लिए 154 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि एंडरसन ने 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एंडरसन ने पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट भी लिए थे जबकि दूसरी पारी में भी उन्हें एक सफलता हाथ लगी थी।

टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज और एश्टन एगर बीच हुआ था। साल 2013 में ह्यूज और एगर ने इंग्लैंड के खिलाफ 163 रनों की साझेदारी की थी। 

इतना ही नहीं इसी मुकाबले में भारत के भुवनेश्व कुमार और मोहम्मद शमी के बीच 10वें विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी हुई थी। टेस्ट क्रिकेट में आखिरी विकेट के लिए भारत की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

इस दौरान भुवनेश्वर और शमी दोनों ने 51-51 रनों की पारी खेली थी। हालांकि अंत में मैच का नजीता ड्रॉ के रूप में निकला और जेम्स एंडरसन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Latest Cricket News