A
Hindi News खेल क्रिकेट 28 साल का सूखा खत्म कर लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने आज ही के दिन 2014 में दर्ज की थी दूसरी जीत!

28 साल का सूखा खत्म कर लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने आज ही के दिन 2014 में दर्ज की थी दूसरी जीत!

आज ही के दिन भारत ने 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में मेजबान इंग्लैंड को 95 रनों से मात देकर लॉर्ड्स में अपना दूसरा टेस्ट मैच जीता था।

On This Day In 2014 India won a Test at Lords for the first time since 1986, beating England by 95 r- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ICC On This Day In 2014 India won a Test at Lords for the first time since 1986, beating England by 95 runs

टीम इंडिया के लिए 28 साल का वक्त काफी मायनों में खास है। 1983 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत ने 2011 में 28 साल लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप जीता था, वहीं इतने ही लंबे अंतराल बाद भारत ने लॉर्ड्स में अपना दूसरा टेस्ट मैच भी जीता था। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 10 जून 1986 को कपिल देव की अगुवाई में जीता था। इसके बाद भारत को 28 साल का इंतजार करना पड़ा था।

आज ही के दिन भारत ने 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में मेजबान इंग्लैंड को 95 रनों से मात देकर लॉर्ड्स में अपना दूसरा टेस्ट मैच जीता था। यह वही सरीजी है जिसमें भारतीय मौजूदा कप्तान विराट कोहली अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे (103) के शतक की मदद से 295 रन बनाए। इसके बाद मेजबानों ने भारत को मुंह तोड़ जवाब देते हुए 319 रन बनाए और भारत पर 24 रन की बढ़त हासिल की। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए थे। 

ये भी पढ़ें - आईसीसी का बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी करने पर ही वैध रहेगी बिकी हुई टिकट

दूसरी पारी में भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में भारत 342 रन बनाने में कामयाब रहा। भारत की ओर से मुरली विजय ने 95 तो जडेजा ने 68 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं विराट कोहली एक बार फिर शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। भारत ने मेजबानों को जीत के लिए 319 रन का लक्ष्य दिया।

आखिरी इनिंग में किसी भी टीम के लिए इस लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल है। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर लाजवाब प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। एक समय ऐसा आ गया था जब इंग्लैंड के 72 रन पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद मोइन अली और जो रूट ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 5वें विकेट के लिए 101 रन जोड़े। 

147 गेंदों पर 39 रन बनाकर मोइन अली इशांत शर्मा का शिकार बने। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भारत ने इंग्लैंड को 223 रनों पर ऑलआउट कर यह मैच 95 रनों से अपने नाम किया। भारतीय टीम में वापसी कर रहे इशांत शर्मा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देते हुए सबसे अधिक 7 विकेट हासिल किए। उनको इस मैच विनिंग परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

Latest Cricket News