अक्षर, अश्विन और पंत के साथ विराट कोहली ने इसे भी दिया चेन्नई में मिली जीत का श्रेय
दूसरे टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने स्पिन गेंदबाज अक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 317 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस बेहतरीन जीत के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्पिन गेंदबाज अक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई में मैच देखने आए दर्शकों को भी सराहा।
मुकाबले के बाद विराट ने कहा, ''पहले टेस्ट मैच में बिना दर्शकों के मैदान पर उतरना काफी अलग अनुभव था। ईमानदारी से कहूं तो पहले दो दिन तक बिल्कुल भी उत्साह नहीं था लेकिन इसके बाद हमने दूसरी पारी में कोशिश किया लेकिन दूसरे मैच में दर्शकों ने जिस तरह का जोश भरा उससे हमारे प्रदर्शन का स्तर को बढ़ा दिया।''
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng, 2nd Test Day-4 : अक्सर और अश्विन की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, भारत ने अंग्रेजों से चुकाया हार का बदला
उन्होंने कहा, ''चेन्नई के दर्शकों को क्रिकेट की बेहतरीन समझ है। वह जानते हैं कि अपने खिलाड़ियों को किस तरह से उत्साहित करें। मैं खुद दर्शकों को देखकर उत्साहित होता हूं और उनके लिए और अधिक प्रयास करता हूं। मैं जब गेंद के पीछे भागता हूं और दर्शकों का शोर सुनकर मेरे अंदर का जोश दोगुना हो जाता है।''
इसके अलावा उन्होंने टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्सर पटेल की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा, ''अक्सर ने शानदार गेंदबाजी की, हमें जिस तरह का पिच का मिला अक्सर ने उसका भरपूर फायदा उठाया। उसके उपर मुझे पहले टेस्ट मैच में खेलने का कोई दबाव नहीं दिखा। मुझे उम्मीद है वह यहां और आगे बढ़ेंगे और अच्छा करेंगे।''
वहीं विराट ने ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को भी सराहा और कहा, ''ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही बहुत कड़ी मेहनत की है। जब वह विकेट के पीछे खड़ा हो रहा है तो आप देख सकते हैं कि उसमें कितना सुधार हुआ है। उसके रिएक्शन में काफी बदलाव आया है। उछाल भरी पिच पर जिस तरह से उसने कीपिंग की है वह तारीफ के काबिल है। हम चाहते हैं कि एक कीपर के तौर पर वह अपने में सुधार करना जारी रखें क्योंकि हम उसकी अहमियत को समझते हैं।''
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर सवाल उठाने वाले देख लें यह वीडियो !
विराट ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी खुलकर बात की और कहा, ''मैंने अपनी बल्लेबाजी में भी सुधार किया। मैंने अपनी गलतियों को सुधारने में देर नहीं की और यह तय किया इसे ना दोहराउं।''
वहीं अश्विन की बल्लेबाजी पर विराट ने कहा, ''अश्विन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और हमने एक महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई। मुझे अपने सुरक्षात्मक शॉट पर भरोसा था और दूसरी तरफ अश्विन ने भी बेहतरीन साथ निभाया।''
वहीं सीरीज के तीसरे मुकाबले को लेकर कोहली कहा कि अहमदाबाद में हमें कड़ी चुनौती मिलेगी। इंग्लैंड की टीम में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं और वह इस हार के बाद वापसी की बेहतरीन कोशिश करने से नहीं चूकेंगे।