एंटिंगा वनडे : धोनी की धीमी बल्लेबाजी, भारत ने गंवाया मैच
भारत को बेहद धीमी बल्लेबाजी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 11 रन से हार झोलनी पड़ी।
India TV News Desk Jul 03, 2017, 10:42:00 IST
नार्थ साउंड(एंटिगा): किसी मैच का सर्वश्रेष्ठ अंत करने के लिये मशहूर रहे महेंद्र सिंह धोनी कल यहां अपने इस कौशल के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये और भारत को बेहद धीमी बल्लेबाजी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 11 रन से हार झोलनी पड़ी। किसी मैच का सर्वश्रेष्ठ अंत करने के लिये मशहूर रहे महेंद्र सिंह धोनी कल यहां अपने इस कौशल के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये और भारत को बेहद धीमी बल्लेबाजी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 11 रन से हार झोलनी पड़ी। इस जीत से कैरेबियाई टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला भी जीवंत बनाये रखी।
वेस्टइंडीज की कमजोर टीम श्रृंखला में किसी भी समय भारत को चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिखी। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 189 रन बनाये लेकिन भारतीयों विशेषकर धोनी : 114 गेंदों पर 54 रन की बेहद धीमी बल्लेबाजी से कैरेबियाई टीम कम स्कोर के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रही।
भारत को आखिरी पांच ओवरों में 31 रन चाहिए थे। तब धोनी और हार्दंिक पंड्या : 21 गेंदों पर 20 रन : क्रीज पर थे लेकिन भारतीय टीम 49.4 ओवर में 178 रन पर सिमट गयी।
वेस्टइंडीज की कमजोर टीम श्रृंखला में किसी भी समय भारत को चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिखी। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 189 रन बनाये लेकिन भारतीयों विशेषकर धोनी : 114 गेंदों पर 54 रन की बेहद धीमी बल्लेबाजी से कैरेबियाई टीम कम स्कोर के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रही।
भारत को आखिरी पांच ओवरों में 31 रन चाहिए थे। तब धोनी और हार्दंिक पंड्या : 21 गेंदों पर 20 रन : क्रीज पर थे लेकिन भारतीय टीम 49.4 ओवर में 178 रन पर सिमट गयी।
भारत ने 35वें से 43वें ओवर के बीच नौ ओवरों में केवल 23 रन बनाये जिससे लक्ष्य तक पहुंचना भारी पड़ने लगा। कामचलाउु गेंदबाज रोस्टन चेज के 44वें ओवर में भारत ने 16 रन बनाकर दबाव कुछ कम किया लेकिन तब भी भारत लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया।
भारत स्कोर दो अंतिम
भारत
अंजक्यि रहाणे का होप बो बिशू 60
शिखर धवन को होल्डर बो जोसेफ 05
विराट कोहली का होप बो होल्डर 03
दिनेश कार्तकि का होप बो जोसेफ 02
महेंद्र सिंह धोनी का जोसेफ बो विलियम्स 54
केदार जाधव का होप बो नर्स 10
हार्दकि पंड्या बो होल्डर 20
रविंद्र जडेजा का पावेल बो होल्डर 11
कुलदीप यादव नाबाद 02
उमेश यादव बो होल्डर 00
मोहम्मद शमी का चेज बो होल्डर 01
अतिरक्त 10
कुल : 49.4 ओवर में, सभी आउट : 178
भारत
अंजक्यि रहाणे का होप बो बिशू 60
शिखर धवन को होल्डर बो जोसेफ 05
विराट कोहली का होप बो होल्डर 03
दिनेश कार्तकि का होप बो जोसेफ 02
महेंद्र सिंह धोनी का जोसेफ बो विलियम्स 54
केदार जाधव का होप बो नर्स 10
हार्दकि पंड्या बो होल्डर 20
रविंद्र जडेजा का पावेल बो होल्डर 11
कुलदीप यादव नाबाद 02
उमेश यादव बो होल्डर 00
मोहम्मद शमी का चेज बो होल्डर 01
अतिरक्त 10
कुल : 49.4 ओवर में, सभी आउट : 178
विकेट पतन : 1-10, 2-25, 3-47, 4-101, 5-116, 6-159, 7-173, 8-176, 9-176
गेंदबाजी
जोसेफ 9-2-46-2
होल्डर 9.4-2-27-5
विलियम्स 10-0-29-1
बिशू 10-1-31-1
एश्ले नर्स 10-0-29-1
चेज 1-0-16-0
भाषा पंत
धमेंद्र नार्थसाउंड खेल4
0703 0953 नार्थसाउंड
005320170703094755