A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ vs WI : केन विलियम्सन के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड ने बनाया विशाल स्कोर, बैकफुट पर विंडीज

NZ vs WI : केन विलियम्सन के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड ने बनाया विशाल स्कोर, बैकफुट पर विंडीज

केन विलियमसन के कैरियर के सर्वोच्च स्कोर 251 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी सात विकेट पर 519 के स्कोर पर घोषित की। 

Kane Williamson- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Kane Williamson

हैमिल्टन| कप्तान केन विलियमसन के कैरियर के सर्वोच्च स्कोर 251 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी सात विकेट पर 519 के स्कोर पर घोषित की। विलियमसन का यह तीसरा दोहरा शतक है। उन्होंने हरफनमौला काइल जैमीसन का अर्धशतक पूरा होते ही पारी घोषित कर दी। उस समय दिन के 26 ओवर बाकी थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिये थे।

बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और विकेटकीपर शेन डोरिच को मामूली चोटें आई है। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (20) और जॉन कैंपबेल (22) विकेट पर टिके हुए हैं। दूसरे दिन का खेल विलियमसन के नाम रहा जिन्होंने साढे दस घंटे क्रीज पर डटकर अपनी पारी में 34 चौके और दो छक्के लगाये। इससे पहले उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 242 रन था जो उन्होंने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में बनाया था।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फाफ डु प्लेसिस को दिया गया आराम

टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जमाने वाले वह ब्रेंडन मैकुलम और स्टीफन फ्लेमिंग के बाद न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने नाबाद 97 रन से आगे खेलना शुरू किया था और 224 गेंदों में अपना 22वां शतक पूरा किया। इसके बाद 200 रन 369 गेंदों में पूरे किये। उन्हें 221 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब रोच की गेंद पर विकेट के पीछे शामार ब्रूक्स ने उनका कैच लपका। डीआरएस के बाद फैसला बदल दिया गया क्योंकि वह नोबॉल थी और रोच गेंद डालते समय क्रीज से बाहर निकल गए थे। जैमसन ने 62 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। 

यह भी पढ़ें- क्रिकेट में ड्रेसिंग रूम से इंग्लैंड ने किया 'कोडिंग भाषा' का इस्तेमाल, कप्तान को देनी पड़ी सफाई

Latest Cricket News