भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5टी20 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड की पारी का दूसरा ओवर मेडन डालकर इतिहास रच दिया है। अब जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने लग गए हैं। बुमराह के नाम इस मेडिन ओवर के साथ टी20 इंटरनेशनल में कुल 7 मेडन ओवर हो गए हैं।
टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने की इस सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा का नाम आता है वहीं तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह, मेंडिस समेत जॉनसन, अमीर, नबी, नावेद है। बुमराह ने इस मैच में धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 60 और केएल राहुल ने 45 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर 5 टी20 मैच की सीरीजी में न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप कर दिया।
भारत को अब न्यूजीलैंड से 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 5 फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा।
Latest Cricket News