आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले से आज दुनिया को एक नई चैंपियन टीम मिलेगी। 2007 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अभी तक यह दोनों टीमें खिताब से वंचित रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है, वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड जैसी तगड़ी टीम को धूल चटाते हुए पहली बार फाइनल का टिकट कटवाई है। न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले में हमें कुछ खिलाड़ियों के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है, आइए जानते हैं इनके बारे में-
ईश सोढ़ी बनाम डेविड वॉर्नर
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में ईश सोढ़ी और डेविड वॉर्नर के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। वॉर्नर इस टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। 236 रनों के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं बात सोढ़ी की करें तो इस टूर्नामेंट में अभी तक उन्होंने 9 विकेट लिए हैं। सोढ़ी और वॉर्नर के बीच रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद इसलिए कर रहे हैं क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पिछले 4 मुकाबलों में सोढ़ी ने वॉर्नर को 4 बार आउट किया है। जी हां, गौर करने वाली बात यह है कि हर बार सोढ़ी ने उन्हें बोल्ड किया है। ऐसे में आज के मुकाबले में हम सोढ़ी को पावरप्ले में भी गेंदबाजी करते हुए देख सकते हैं।
ट्रेंट बोल्ट बनाम एरॉन फिंच
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को आज के मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट काफी परेशान कर सकते हैं। पिछले काफी समय से देखने को मिला है कि फिंच अंदर आती गेंदों पर काफी जूझते हैं, बोल्ट आज उनकी इसी कमजोरी पर वार करना चाहेंगे। बोल्ट के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक शानदार रहा है वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में 11 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं एरॉन फिंच टूर्नामेंट के दौरान अपनी फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए हैं।
मिशेल स्टार्क बनाम मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी डेरिल मिशेल और मार्टिन गप्टिल ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। यह दोनों ही बल्लेबाज टीम को तेज तर्रार शुरुआत देने में माहिर हैं, मगर जब इनमें से कोई एक बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट जाता है तो दूसरे की रनों की रफ्तार भी धीमी पड़ जाती है। आज ऑस्ट्रेलिया मिशेल स्टार्क के जरिए न्यूजीलैंड पर ये वार करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के सबसे आक्रामक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल आज शुरुआत से ही तेजी से रन बनाना चाहेगी, लेकिन उनके सामने मिशेल स्टार्क की मुश्किल चुनौती होगी। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद है।
एडम जैम्पा बनाम केन विलियमसन
न्यूजीलैंड बल्लेबाजी की अहम कड़ी माने जाने वाले कप्तान केन विलियमसन का सामना आज ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जैम्पा से होगा। जैम्पा (12) इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यूएई में जैम्पा की घूमती गेंदें बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रही है, वह विकेट लेने के साथ-साथ रन रोकने में भी कामयाब रहे हैं। ऐसे में आज विलियमसन जैम्पा के चक्रव्यूह को कैसे तोड़ते हैं ये देखने वाली बात होगी।
Latest Cricket News