आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार आईसीसी के इस खिताब को अपने नाम किया है। इस शानदार जीत के बाद टीम के खिलाड़ी और कोच काफी उत्साहित नजर आए और मैच के बाद अपनी खुशी को जाहिर किया।
मुकाबले के बाद टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ''मैं जानता हूं कि इस वक़्त सभी कप्तान या कोच यही कहते कि ये शानदार लम्हा है लेकिन मैं सच बता रहा हूं इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। और हमने बहुत मजा किया और यही हमारी कामयाबी की सबसे बड़ी कुंजी है। जम्पा और हेजलवुड ने जैसा प्रदर्शन किया है वह बेहद खास है।''
यह भी पढ़ें- NZ v AUS : फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना T20 वर्ल्ड कप चैंपियन
टीम के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने कहा, ''केन ने जो पारी खेली वह बेहद खास थी और जिस चीज के लिए वह जाने जाते हैं उन्होंने ठीक वही किया लेकिन हमारे लिए अच्छा रहा कि इसके बाद भी जीत हमारे पक्ष में आई।''
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने कहा, ''यहां कि पिचों पर ज़्यादा उछाल नहीं थी और सूखी पिचें थीं, मेरी कोशिश थी कि अपनी प्रतिभा के अनुरुप इसका फायदा उठाऊं और मैंने वही किया। खासतौर से सभी सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ उन्हें भी इसका श्रेय जाता है जो कठिन हालातों में और बायो-बबल के दौरान भी टीम के साथ खड़े थे।''
यह भी पढ़ें- अमेरिका को 2024 T20 विश्व कप की मेजबानी सौंप सकता है ICC
आपको बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन क 85 रनों के दमपर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 7 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट गंवाकर 173 रन बना लिए।
Latest Cricket News