A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ V IND: श्रेयस अय्यर ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, 2 साल बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

NZ V IND: श्रेयस अय्यर ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, 2 साल बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ दिया है। अय्यर के वनडे करियर का ये पहला शतक है।

<p>NZ V IND: श्रेयस अय्यर ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES NZ V IND: श्रेयस अय्यर ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, 2 साल बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ दिया है। अय्यर के वनडे करियर का ये पहला शतक है। उन्होंने 101 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। 2 साल बाद नंबर 4 पर खेलते हुए किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक जड़ा है। इससे पहले साल 2018 में अंबाती रायडु ने नंबर 4 पर खेलते वनडे में शतक जड़ा था।

यही नहीं, साल 2011 के बाद से अब तक सिर्फ 5 बल्लेबाज नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए वनडे में शतक लगा पाए हैं। इनमें श्रेयस अय्यर (2020), अंबाती रायडु (2018), युवराज सिंह (2017), मनीष पांडे (2016) और मनोज तिवारी (2011) शामिल हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की ओर से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे। इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना वनडे डेब्यू किया। दोनों खिलाड़ी भारत के लिए खेलने वाले 230वें और 231वें वनडे खिलाड़ी बने। कप्तान विराट कोहली 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

 

Latest Cricket News