A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs NZ : WTC फाइनल से पहले तेज गेंदबाजों को आजमाना चाहेगा न्यूजीलैंड

ENG vs NZ : WTC फाइनल से पहले तेज गेंदबाजों को आजमाना चाहेगा न्यूजीलैंड

भारत के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार से एजबेस्टन में इंग्लैंड के साथ होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में अपने मुख्य तेज गेंदबाजों को आजमाना चाहेगा।

<p>ENG vs NZ : WTC फाइनल से पहले...- India TV Hindi Image Source : GETTY ENG vs NZ : WTC फाइनल से पहले तेज गेंदबाजों को आजमाना चाहेगा न्यूजीलैंड 

बमिर्ंघम| भारत के साथ 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार से यहां एजबेस्ट में मेजबान इंग्लैंड के साथ होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में अपने मुख्य तेज गेंदबाजों को आजमाना चाहेगा, जिसमें टिम साउदी, काइल जेमिसन और नील वेगनर भी शामिल हैं।

अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट के आने से कीवी टीम को फायदा मिला है और वह दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतर सकते हैं। साउदी, वेगनर और जेमिसन ने लॉडर्स में खेले गए पहले टेस्ट में दोनों पारियों में 40 ओवर से अधिक गेंदबाजी की थी।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, " उन्होंने (गेंदबाजों) अच्छी तरह से गेंदबाजी की है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अगले मैच में खेलेंगे। (डब्ल्यूटीसी) फाइनल पर नजर रखते हुए, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रमुख गेंदबाज जो हमें लगता है कि उस खेल में हिस्सा लेंगे। वे फ्रेश हैं, मैदान में उतरने के लिए उत्साहित है।"

तेज गेंदबाज मैट हेनरी, डग ब्रेसवेल और जैकब डफी भी टीम में हैं और वे फ्रंटलाइन गेंदबाजों की जगह ले सकते हैं जिन्हें आराम दिया जाना है। उन्होंने कहा, " हमारे पास स्पष्ट रूप से 20 खिलाड़ियों की टीम इसलिए, बहुत से लोगों ने पहले टेस्ट क्रिकेट खेला है। मैट हेनरी यहां हैं, डेरिल मिशेल यहां हैं, डग ब्रेसवेल, (स्पिनर) एजाज पटेल-टीम में और उसके आसपास ऐसे लोग हैं जो अतीत में हमारे लिए खेल चुके हैं। इसलिए, हम उनके साथ उतरने के बारे में चर्चा कर रहे हैं।"

न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर गुरुवार से यहां एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि कप्तान केन विलियमसन का भी इस मैच में खेलना तय नहीं लग रहा है।

भारत के खिलाफ साउथैम्पटन में 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों का चोटिल होना, उसके लिए अच्छे संकेत नहीं है।

सेंटनर को लॉर्डस में पिछले सप्ताह पहले टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लग गई थी और उंगली से खून निकलने लगा था। उसी टेस्ट के दौरान विलियमसन की कोहनी में भी चोट लग गई थी।

Latest Cricket News