A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ A vs IND A 2nd unofficial Test : शुभमन गिल का नाबाद शतक, इंडिया-ए की ठोस शुरुआत

NZ A vs IND A 2nd unofficial Test : शुभमन गिल का नाबाद शतक, इंडिया-ए की ठोस शुरुआत

शुभमन गिल (नाबाद 107) और कप्तान हनुमा विहारी तथा चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 234 रन का स्कोर बना लिया।

NZ A vs IND A 2nd unofficial Test: Shubman Gill's unbeaten century, India-A's solid start- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES NZ A vs IND A 2nd unofficial Test: Shubman Gill's unbeaten century, India-A's solid start

लिंकॉन। शुभमन गिल (नाबाद 107) और कप्तान हनुमा विहारी तथा चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 234 रन का स्कोर बना लिया। न्यूजीलैंड-ए ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 386 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इस लिहाज से इंडिया-ए अभी न्यूजीलैंड-ए के स्कोर से 152 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष है।

स्टंप्स के समय गिल 153 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का जबकि पुजारा 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाकर लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 123 रन की साझेदारी हो चुकी है।

कप्तान हनुमा ने 73 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 59 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड-ए की ओर से ब्लेयर टिकनर ने एक विकेट हासिल किया। इससे पहले, न्यूजीलैंड-ए ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। मेजबान टीम की ओर से डेरिल मिशेल ने 222 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।

उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 65, डेन क्लीवर ने 53, कप्तान हमीश रदरफोर्ड ने 40 और टिम सीफर्ट ने 30 रन बनाए। इंडिया-ए की ओर से मोहम्मद सिराज, संदीप वॉरियर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान ने दो-दो जबकि शाहबाज नदीम ने एक विकेट हासिल किया।

Latest Cricket News