पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में कोरोनावायर के खिलाफ जंग में पैसा जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज करवाने की बात सोशल मीडिया पर कही थी। शोएब के इस प्रस्ताव से जहां अधिकतर पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी सहमत है तो वहीं भारतीय पूर्व खिलाड़ी नहीं चाहते कि ऐसी कोई सीरीज हो।
कपिल देव के बाद सुनील गावस्कर ने इस सीरीज पर ऐतराज जाहिर किया। सुनिल गावस्कर ने हाल ही में कहा कि लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन इस माहौल में भारत पाकिस्तिन के बीच सीरीज नहीं।
अब शोएब ने गावस्कर की इस बात का जवाब एक ट्विट के जरिए दिया है। अख्तर ने ट्विट करते हुए लिखा 'खैर सनी भाई, लाहौर में पिछले साल बर्फबारी हुई थी। तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।'
उल्लेखनीय है, गावस्कर ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा को उनके यूट्यूब चैनल पर कहा था,‘‘ लाहौर में बर्फ गिरने की संभावना भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज से अधिक है। दोनों टीमें विश्व कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेलती रहेंगी लेकिन उनके बीच सीरीज अभी संभव नहीं है।’’
वहीं कपिले देव ने तो यह तक कह दिया था कि भारत को कोरोनावायर से लड़ने के पैसों की जरूरत नहीं है। कपिल देव ने कहा था ‘‘उनकी अपनी राय है लेकिन हमें धन जुटाने की जरूरत नहीं है। हमारे पास काफी है। हमारे लिये इस समय एक चीज अहम है कि हमारा प्रशासन मिलकर इस संकट से कैसे निपटता है। मैं टीवी पर राजनेताओं के काफी आरोप प्रत्यारोप देख रहा हूं और यह भी रूकना चाहिए।’’
Latest Cricket News