इंग्लैंड टीम में नहीं है विराट कोहली का बिल्कुल भी डर: जेसन रॉय
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 200 रन बनाए थे।
इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को भले ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार मिली हो। लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और मैच में 200 रन बनाए थे। कोहली की जबरदस्त बल्लेबाजी ने दिखाया था कि वो आने वाले मैचों में जमकर रन बनाएंगे और शानदार बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने जिस तरह से खेल दिखाया उससे इंग्लैंड के खेमे में हलचल भी मच गई। हाल ही में एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट काउड्री लेक्चर में इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन रॉय से ये सवाल किया गया कि क्या इंग्लैंड की टीम विराट कोहली से डर रही है? तो इसके जवाब में रॉय ने तुरंत कहा कि नहीं, उनसे नहीं डर रहे, नहीं। रॉय ने कहा, 'वो बेहतरीन बल्लेबाज हैं, वो मैदान पर काफी अच्छे फील्डर भी हैं लेकिन हमें उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए।' Also Read: विराट कोहली, बेन स्टोक्स के साथ-साथ क्रिकेट में धोनी, द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों की भी जरूरत: रिचर्ड्सन
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस बार कोहली ने बेहतरीन शुरुआत की है और पहले टेस्ट की पहली पारी में 149, दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। इसके साथ ही कोहली ने मैच में 200 रन बना डाले थे। कोहली ने इस बार एक मैच में इतने रन बना डाले जितनें उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर पूरी सीरीज में नहीं बनाए थे। इस बार कोहली की बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के खेमे में चिंता की लकीरें दौड़ा दी हैं और यही कारण रहा कि रॉय से ये सवाल पूछा गया।
सीरीज से पहले हर कोई जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच मुकाबले की बात कर रहा था। पहले टेस्ट में एंडरसन कोहली को आउट नहीं कर सके हालांकि वो एंडरसन की गेंदों पर ज्यादा रन भी नहीं बना सके थे। एंडरसन ने अपने बयान में कहा था कि विराट कोहली अजेय नहीं हैं और उन्हें आउट किया जा सकता है। अब कोहली और एंडरसन के बीच दूसरे टेस्ट में ये जंग और दिलचस्प नजर आएगी।