A
Hindi News खेल क्रिकेट छलका सहवाग का दर्द, बोले दिल्ली में खेलना चाहता था अंतिम टेस्ट

छलका सहवाग का दर्द, बोले दिल्ली में खेलना चाहता था अंतिम टेस्ट

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व तूफ़ानी ओपनर वीरेंदर सहवाग का कहना है कि अगर सिलेक्टर्स ने पहले उन्हें बता दिया होता कि उन्हें टीम से निकाला जा रहा है तो वह बोर्ड से आग्रह

ऑस्ट्रेलियन खिलाडी माइकल क्लार्क के साथ हुई एक घटना के बारे में सहवाग ने बताया- "ऑस्ट्रेलिया में सचिन, हम बैटिंग कर रहे थे. माइकल क्लार्क उस साल नए नए आए थे. वो सचिन को बार बार जाकर बोल रहे थे - यू आर टू ओल्ड, यू कान्ट फील्ड, यू कान्ट डू दिस, यू कांट डू दैट। तो मैने उसके पास जाकर उसकी उम्र पूछी, उसने कहा- तेइस साल, तो मैने कहा,  उससे ज्यादा तो सचिन ने सेन्चूरी बनाई है।"

बैटिंग पर किसकी सलाह मानते थे सहवाग, अगली स्लाइड में:

इस सवाल पर कि वो अपनी बैटिंग स्टाइल बदलने के बारे में एक्सपर्ट्स की राय  क्यो नहीं मानते, सहवाग ने कहा-"लोग अपनी राय देते हैं, लेकिन अच्छा खिलाडी वो है, जो उन रायों में से एक राय उठाता है, बैटिंग में लागू करता है और उससे सफलता मिलती है। मुझे सबसे अच्छी राय श्रीकान्त और सुनील गावस्कर से मिली। उन्होने कहा, आप लैग स्टम्प के बाहर खडे होते हैं, आप बॉल से दूर हो जाते हैं, इसलिए आप ऑफ स्टम्प के बॉल पर कई बार आउट हो जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि आप मिडिल ऑफ पर खडे होइए और आप ज्यादा रन बना सकते हैं। वैसे मैने किया तो मैने लम्बे 150, 200 और 6 डबल सेन्चूरी और दो ट्रिपल सेन्चूरी बनाई।"

डिविलियर्स का टाइम अच्छा चल रहा है

साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ डिविलियर्स के बारे में पूछे जाने पर सहवाग ने कहा कि वो सिर्फ इस सीरीज में अच्छा खेला। पिछली बार जब भारत आए थे, तब कोई उसे देखने भी नहीं जाता था, आज उनका टाइम अच्छा है। उन्होंने उस मौके का फायदा उठाया। उन्होंने तीन सेन्चूरी बनाई इस सीरीज में, लेकिन हमारे भी खिलाडी रन बनाएंगे. आने वाले समय में आप देखेंगे।

 

 

Latest Cricket News