A
Hindi News खेल क्रिकेट छलका सहवाग का दर्द, बोले दिल्ली में खेलना चाहता था अंतिम टेस्ट

छलका सहवाग का दर्द, बोले दिल्ली में खेलना चाहता था अंतिम टेस्ट

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व तूफ़ानी ओपनर वीरेंदर सहवाग का कहना है कि अगर सिलेक्टर्स ने पहले उन्हें बता दिया होता कि उन्हें टीम से निकाला जा रहा है तो वह बोर्ड से आग्रह

मैदान पर पाकिस्तान के पूर्व फ़ास्ट बॉलर शोएब अख़्तर के साथ नोंकझोंक के बारे में पूछे जाने पर सहवाग ने कहा: "वो मुझसे बार बार ये कह रहा था कि तू ये कर, तू वो कर. तूने सारे चौके थर्ड मैन या प्वाइंट में मारे, सामने से चौका मारके दिखा . तो मैने कहा कि भई तू बोलिंग कर रहा है या भीख मांग रहा है. तो फिर मैंने एक स्ट्रेट ड्राइव पर चौका मारा. मैने कहा - तसल्ली हो गई, अब कर ले बोलिंग. कभी कभी हंसी मज़ाक होना चाहिए।"

शोएब के साथ एक दूसरी घटना का जिक्र करते हुए सहवाग ने कहा: " वो बाउंसर्स फेंक रहा था. और बार-बार बोल रहा था - हुक मार, हुक मार. मैने कभी जीवन में हुक या पुल-इन शॉट नहीं मारा और न ही वो मेरी ताकत थी. मैंने सचिन से, जो नॉन-स्ट्राइक एंड पर थे, कहा कि जब आप स्ट्राइक लें, तो वो बाउंसर मारेगा, और आप हुक मारना. वैसा ही हुआ. सचिन ने छक्का मारा, तब मैने शोएब से कहा - लो तेरी ख्वाहिश पूरी हो गई, बाप बाप होता है, और बेटा बेटा होता है।"

जब सहवाग ने लिया माइकल क्लार्क से लिया सचिन के अपमान का बदला, अगली स्लाइड में:

Latest Cricket News